PM Kisan Samman Nidhi, How to register PM Kisan Samman nidhi : प्रधानमंत्री सम्मान निधि में कैसे पंजीयन करें और कैसे आवेदन की स्थिति चेक करें ?

admin

Updated on:

PM-Kisan-samman-nidhi.png

PM Kisan Samman Nidhi, How to register PM Kisan Samman nidhi : प्रधानमंत्री सम्मान निधि में कैसे पंजीयन करें और कैसे आवेदन की स्थिति चेक करें?

छोटे और सीमान्त किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उददेश्‍य से प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी द्वारा 1 दिसम्‍बर 2018 से प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना प्रारंभ की गयी है। प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि के अंतर्गत प्रत्‍येक छोटे और सीमांत किसानो को 1 वर्ष में 6000.00 रूपये की सहायता दिया जाना है। यह राशि तीन किस्‍तों में अर्थात प्रत्‍येक 4 माह के अंतराल में 2000.00 रूपये किसानों के बैंक खातों में सीधे जमा होती है।

प्रधानमंत्री की यह एक महत्‍वपूर्ण योजना है, इस योजना के अंतर्गत छोटे किसानों को बुवाई से ठीक पहले होने वाली आर्थिक समस्‍या से निजात मिला है। इस राशि का उपयोग किसान फसल बुवाई के पहले बीज और खाद लेने के लिए कर पा रहे हैं।

किन्‍तु आज भी कई छोटे और सीमांत किसान जानकारी के अभाव में प्रधानमंत्री कि इस महत्‍वाकांक्षी योजना से वंचित हैं। ऐसे सभी किसान जो अपना पंजीकरण नहीं करा पाये हैं या जिन किसान का आवेदन अमान्‍य कर दिया गया है। वे सभी किसान अपना पंजीयन ऑनलाइन करा कर अथवा स्‍वयं ऑनलाईन पंजीयन कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

Impotent Documents for PM Kisan Samman Nidhi Registration, प्रधानमंत्री सम्‍मान निधि योजना में पंजीयन के लिए आवश्‍यक दस्‍तावेज

1 आधार कार्ड

2 मोबाईल नम्‍बर

3 जमीन संबधी अभिलेख

4 बैंक खाता नम्‍बर, पासबुक

How to register in PM Kisan Samman Nidhi, प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना में पंजीयन कैसे करें?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए किसानों का ऑनलाईन पंजीयन होना आवश्‍यक है, कोई भी किसान इस योजना में पंजीयन दो माध्‍यम से करा सकते हैं। पहले तो किसान कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) से पंजीयन करा सकते हैं और दूसरा किसान स्‍वयं प्रधानमंत्री सम्‍मान निधि योजना की अधिकारिक वेबसाईट https://pmkisan.gov.in/ में जाकर पंजीयन कर सकते हैं।

PM Kisan Samman Nidhi Registration in CSC, कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) से पंजीयन

कॉमन सर्विस सेंटर के माध्‍यम से प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना में पंजीयन कराने के लिए सबसे पहले किसान को अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर जाना होगा। कॉमन सर्विस सेंटर में किसान को अपने साथ स्‍वयं का आधार कार्ड, बैंक पासबुक तथा जमीन के आवश्‍यक अभिलेख साथ ले जाना होगा। कॉमन सर्विस सेंटर संचालक द्वारा दस्‍तावेज लेने के बाद ऑनलाईन फार्म भरकर आवेदन का शुल्‍क जमा करने के बाद 5 से 10 मिनिट में किसान पंजीयन की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी।

यहां जानें – पंजाब नेशनल बैंक मे इंटरनेट बैंकिंग कैसे बनायें 

How to Self Registration in PM Kisan Samman Nidhi, किसान सम्‍मान निधि योजना में स्‍वयं कैसे पंजीयन करें ?

किसान सम्‍मान नि‍धि योजना में स्‍वयं आवेदन करने के लिए सबसे पहले किसान सम्‍मान निधि योजना की अधिकारिक वेबसाईट pmkisan.gov.in/  पर जाना होगा।  वेबसाईट में जाने के बाद New Farmer Registration विकल्‍प पर क्लिक करें। इसके बाद स्‍क्रीन में स्‍वयं का (किसान) आधार नम्‍बर और कैप्‍चा कोड डालकर सबमिट करना होगा। सबमिट करने के बाद आपके सामने दो विकल्‍प आयेंगे

1 Rural farmer registration

2 Urban farmer registration

उक्‍त दोनो विकल्‍प में से किसी एक को चुनना होगा यदि आप ग्रामीण क्षेत्र के हैं तो पहले वाले में और यदि शहरी क्षेत्र के हैं तो दूसरे विकल्‍प को चुनकर Yes बटन पर क्लिक करना होगा।  इसके बाद आपके मोबाईल में ओटीपी OTP आयेगा, जिसे डालकर सबमिट करना है। इसके बाद वेबसाईट में किसान सम्‍मान निधि के लिए फार्म ओपन हो जायेगा जिसमें समस्‍त वांछित जानकारी सही’-सही भरने के बाद Save बटन पर क्लिक करें। सेव करने के बाद OK बटन पर क्लिक करने पर आपका किसान सम्‍मान निधि योजना में पंजीयन की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी।               

ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण के बाद आपका आवेदन सत्‍यापन हेतु आपके ब्‍लॉक कार्यालय में भेजा जायेगा, ब्लॉक कार्यालय में सत्‍यापन होने के बाद आपका आवेदन जिला कल्याण विभाग को भेजा जायेगा। इन सब के बाद राज्य सरकार भी सत्यापित करेगी और अंत में केंद्र सरकार के पास आपका आवेदन ऑनलाइन ही सत्यापन के लिए पहुंचेगा। केन्‍द्र सरकार से सत्‍यापन और स्वीकृति मिलने के बाद किसान सम्‍मान निधि योजना के अंतर्गत सहायता राशि सीधे आपके बैंक खाते में आना शुरू हो जायेगी।

PM Kisan Samman Nidhi योजना में आवेदन अप्रूव हुआ या नहीं कैसे चेक करें?

प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना में आवेदन करने के बाद सबसे महत्‍वपूर्ण काम यह भी है कि हमें यह जानकारी हो कि हमारा आवेदन अप्रूव किया गया है कि नहीं? यह पता करने के लिए हमें प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना की अधिकारिक वेबसाईट में जाना होगा, वेबसाईट में Status of Self Registration / CSC farmers में क्‍लिक करना होगा। इसके बाद स्‍क्रीन में आपके पास तीन विकल्‍प उपलब्‍ध होंगे, जिससे आप आवेदन की स्थिति ज्ञात कर सकते हैं – 1 मोबाईल नम्‍बर, जो आवेदन के समय दिया गया हो, 2 खाता नम्‍बर, 3 आधार नम्बर । इसमें आप अपनी सुविधा के अनुसार विकल्‍प चुनकर,  नम्‍बर और कैप्‍चा भरने के बाद सर्च पर क्लिक करना होगा। सर्च के बटन पर क्लिक करने पर किसान की डिटेल्स नीचे आ जाएगी। साथ ही वहां पर आपको लास्ट में रिमार्क ऑप्शन में यदि आपका आवेदन Pending है तो Pending लिखा हुआ दिखेगा। और यदि Approve हो गया है तो रिमार्क में Approve लिखा दिखेगा।

PM Kisan Samman Nidhi योजना की लिस्‍ट में अपना नाम कैसे चेक करें?

प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना में आवेदन करने और आवेदन अप्रूव हो जाने के बाद बात आती है योजना के अंतर्गत सहायता राशि मिलने वाली सूची में आपका नाम है अथवा नहीं, उसको भी कुछ आसान प्रक्रिया से देखा जा सकता है। इसके लिए भी आपको प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना की अधिकारिक वेबसाईट में जाना होगा और Beneficiary list विकल्‍प में क्‍लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने फार्म ओपन होगा जिसमें आपको आपका विवरण जैसे कि State, District,Block & Village भरना होगा। इसके बाद Get report विकल्‍प पर क्लिक करना है। Get report में क्लिक करने के बाद आपके सामने एक लिस्‍ट आ जायेगी, जिसमें आप अपना नाम खोज सकते हैं।

(disclaimer- यह ब्‍लाॅग पाठकों की सुवि‍धा और विविध प्रकार की जानकारी साझा करने के लिए बनाया गया है, यह सरकारी ब्‍लॉग या वेबसाईट नहीं है, किसी भी जानकारी की सत्‍यता के लिए पाठकों से अनुरोध है कि किसी भी जानकारी को उसकी अधिकारिक वेबसाईट में एक बार आवश्‍य जांच लें। )

2 thoughts on “PM Kisan Samman Nidhi, How to register PM Kisan Samman nidhi : प्रधानमंत्री सम्मान निधि में कैसे पंजीयन करें और कैसे आवेदन की स्थिति चेक करें ?”

Leave a Comment

Open chat
1
How can we help ?
Hello 👋

Can we help you ?