Whatsapp Alert – सावधान पिंक व्हाटस्‍एप के जरिये हो सकता है आपके मोबाईल में हमला, Pink Whatsapp can hack your mobile phones

admin

Updated on:

Pink Whatsapp
Pink Whatsapp
Pink Whatsapp

Whatsapp Alert – सावधान पिंक व्‍हाटस्‍एप के जरिये हो सकता है आपके मोबाईल में हमला, Pink Whatsapp can hack your mobile phones

Pink whatsapp link
Pink whatsapp link

उपर दी हुई लिंक आजकल Whatsapp पर अत्‍यधिक शेयर की जा रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि वॉट्सऐप गुलाबी रंग Pink Whatsapp का हो जाएगा और उसमें बहुत सी नई विशेषताएं जुड़ जाएंगी साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि Pink Whatsapp, Whatsapp द्वारा ही ऑफिसियली जारी किया गया है। किंतु हकीकत कुछ और ही है, Whatsapp ने ऐसा कोई भी Launch नहीं किया है। इस लिंक पर क्लिक करते ही यूजर का फोन हैक होने की संभावना अत्‍यधिक है।

जाने : क्‍या है Instagram reels, कैसे बनायें Instagram reels

साईबर एक्‍सपर्ट द्वारा भी Whatsapp यूजर को आगाह किया है कि इस तरह के भेजे जा रहे लिंक पर क्‍लिक न करें, ऐसा करने से आपका फोन हैक हो सकता है और ये भी हो सकता है कि आप फिर वॉट्सऐप का यूज नहीं कर पाएं। साथ ही साईबर एक्‍सपर्ट द्वारा समय-समय पर पूर्व में भी इंटरनेट यूजर को आगाह करते हुए कहा है कि मोबाईल पर किसी भी ऐप डाउनलोड करने के लिए गूगल या ऐपल के ऑधिकारिक ऐप स्टोर का ही उपयो‍ग किया जाना चाहिए। किसी भी ऐप का ऐपीके अथवा किसी अन्‍य लिंक के जरिए कोई भी ऐप को डाउनलोड नहीं किया जाना चाहिए। ऐसा करने से मोबाईल हेक होने की संभावना प्रबल होती है।

क्‍या आप भी Flipkart में Seller बनकर व्‍यापार करना चाहते हैं? जाने कैसे बनें और कैसे करें Online व्‍यापार

Expert Advice जानकार की सलाह

जितेन जैन जो कि एक साइबर सुरक्षा से जुडी कंपनी वोयागेर इन्‍फोसेक के निदेशक है द्वारा कहा गया है कि सभी इंटरनेट/स्‍मार्टफोन यूजर्स को यह सलाह दी जाती है कि वे गूगल या ऐपल के ऑधिकारिक ऐप स्टोर के अलावा किसी अन्‍य माध्‍यम जैसे एपीके या अन्य लिंक से मोबाइल ऐप को इंस्टॉल नहीं करें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के ऐप से आपके फोन में सेंध लग सकते हैं और फोटो, एसमएस, संपर्क आदि जैसी महत्‍वपूर्ण सूचनाएं चुराई जा सकती हैं।

Whatsapp क्‍या कहता है –

Whatsapp ने इस बारे में कहा है कि यदि किसी को संदिग्ध संदेश या ई-मेल समेत कोई संदेश आते हैं,   उसका जवाब देने से पहले पूरी तरह से जांच कर लें और सतर्कता बरतें। साथ ही वॉट्सऐप द्वारा लोगों को सुझाव दिया गया है कि हमने (Whatsapp) जो सुविधाएं दी हैं,      उसका उपयोग करें और हमें रिपोर्ट भेजे, संपर्क के बारे में जानकारी दें या उसे ब्लॉक करें।’

कोरोना महामारी से देश और विश्व बेहाल है, ऐसे में Infotab आपसे निवेदन करता है कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले, बार- बार हाथ धोये, अन्य व्यक्ति से उचित दूरी बनाकर रहे और सावधान रहे। याद रहे अभी भी खतरा टला नहीं है, ऐसे में याद रहे “दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी”

5 thoughts on “Whatsapp Alert – सावधान पिंक व्हाटस्‍एप के जरिये हो सकता है आपके मोबाईल में हमला, Pink Whatsapp can hack your mobile phones”

Leave a Comment

Open chat
1
How can we help ?
Hello 👋

Can we help you ?