CSK vs DC IPL 2021, क्रिकेट के महासंग्राम का दूसरा मुकाबला कल शाम 7.30 बजे CSK vs DC

admin

Dc v csk
Dc v csk
Dc vs csk

CSK vs DC IPL 2021, क्रिकेट के महासंग्राम का दूसरा मुकाबला कल शाम 7.30 बजे CSK vs DC

CSK vs DC IPL 2021

वैसे तो आईपीएल (IPL) क्रिकेट का पूरा सीजन ही रोमान्चक रहता है, IPL की सभी टीमों के लाखों चाहने वाले है। आईपीएल के इस महा संग्राम की शुरुआत आज रात 7.30 बजे से हो चुकी है, आज पहला मुकाबला MI vs RCB का होना है। साथ ही बताते चलें की कल यानि की शनिवार 10 अप्रैल को रात 7.30 बजे दूसरा मुकाबला CSK vs DC के बीच मुंबई के वानखेड़े मे होना है।

कल के मेच में आमने सामने होंगे महेंद्र सिंह धोनी (CSK) जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए खेल रहे हैं और ऋषभ पंत (DC) जो DC के कप्तान है। यहाँ ये भी कहा जा सकता है कि गुरु और चेले के बीच टकराव देखने को मिलेगा। क्योंकि ऋषभ पंत के पिछले बयानों की बात की जाए तो वह धोनी से सिखते रहना चाहते हैं।

ऋषभ पंत ने भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने और देश में इंग्लैंड के खिलाफ जीत दिलाने में मदद कर अपनी अलग जगह बना ली है। पंत की बैटिंग तो सबको पता ही है, पिछले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाद से उनकी बैटिंग और ऊंचे लेवल पर पहुंच गई। पंत को फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर के रूप में धोनी के भविष्य के उत्तराधिकारी भी माना जा रहा है।

यहाँ पढ़े – क्यों मनाया जाता है विश्व स्वास्थ्य दिवस और क्या है इसके महत्व

ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग तो दोनों सीरीज के दौरान काफी अच्छी रही है, अब सभी पंत की कप्तानी का कौशल देखना चाहेगे। कंधे की चोट से जूझ रहे श्रेयस अय्यर की जगह पंत ने ली है।

DC vs CSK सम्भावित टीम

DC दिल्ली कैपिटप्स :

रिषभ पंत (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी साव, अजिंक्य रहाणे, शिमरोन हेटमायेर, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, आर अश्विन, अमित मिश्रा, ललित यादव, प्रवीण दुबे, कैगिसो रबाडा, एनरिच नोर्किया, ईशांत शर्मा, आवेश खान, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान मेरिवाला, एम सिद्धार्थ, टॉम कुरेन, सैम बिलिंग्स।

CSK चेन्नई सुपर किंग्स :

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसी, इमरान ताहिर, एन जगदीशन, कर्ण शर्मा, लुंगी एनगिडि, मिशेल सेंटनेर, रविंद्र जडेजा, रूतुराज गायकवाड़, शारदुल ठाकुर, सैम कुरेन, आर साइ किशोर, मोईन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी, भागनाथ वर्मा, सी हरि निशांत।

Leave a Comment

Open chat
1
How can we help ?
Hello 👋

Can we help you ?