Civil service incentive scheme ( सिविल सेवा प्रोत्‍साहन योजना )

अनुसूचित जाति के ऐस आवेदक जो संघ लोक सेवा आयोग, म.प्र.लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं में विभिन्न स्तरों पर सफलता प्राप्त करने वाले अभ्यार्थियों को निम्नानुसार धनराशि दी जाती हैः-

परीक्षा संध लोक सेवा आयोग प्रारंभिक उत्तीर्ण पर  40000  रूपये  मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 60000 रूपये तथा साक्षात्कार में चयनित  होने पर 50000 रूपये  दिए जाते है |

राज्य लोक सेवा आयोग प्रारंभिक उत्तीर्ण पर  20000  रूपये  मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 30000 रूपये तथा साक्षात्कार में चयनित  होने पर 25000  रूपये  दिए जाते है |

योजना का लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया :-

राज्य स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण होने पर निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र तथा परीक्षा में सफल होने का प्रमाण पत्र, निर्धारित जाति, आय एवं मूल निवासी प्रमाण पत्र तथा आवेदन जिला कलेक्टर-  सहायक आयुक्त-  जिला संयोजक, आदिम जाति कल्याण विभाग में दिया जा सकता है|

योजनाओ का लाभ प्राप्त करने के शर्तें :-

समस्त स़्त्रोतों से आय सीमा रूपये 1.20 लाख से अधिक न हो।

Leave a Comment

Open chat
1
How can we help ?
Hello 👋

Can we help you ?